मुरलीगंज,मधेपुरा/ सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखंड अन्तर्गत दिघी गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 9 दिवसीय भागवत कथा का मुरलीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सह तमौट परसा पैक्स अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ विडियो ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
उदघाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो ने कहा कि जिस जगह श्रीमद् भागवत का आयोजन होता है उस जगह स्वयं भगवान वास करते हैं और भगवान हरि का नाम जपने से ही मुक्ति मिलती है। इस तरह के आयोजन से गांवों में शांति, खुशहाली का वातावरण कायम होता है।उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा सभी श्रद्धालु भागवत कथा का श्रवण करे और अपने जीवन में उसे उतारे।
मालूम हो कि ग्रामीणों के द्वारा सनातन भगवत परिवार के द्वारा श्रीमद भागवत कथा, श्री राम कथा, प्राणायाम, श्री शिव कथा, ध्यान मुद्रा, साधा रोग का अयोजन किया गया । जिसमें पंडित अमरजीत शास्त्री और साध्वी पूर्णेश्वरी दीदी के द्वारा प्रवचन दिया जा रहा है।