मधेपुरा/ मैट्रिक परिणाम बिहार में घोषित किया जा चुका है ।ऐसे में मधेपुरा के जीनियस टीचिंग पॉइंट के बच्चों ने एक बार फिर से परचम लहराया है। संस्थान में अध्ययनरत सभी छात्रों ने मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं जबकि दर्जनों छात्र 450 से अधिक अंक पाए है। जीनीयस टीचिंग पॉइंट के छात्र अब्दुल वाहिद को इस वर्ष संस्थान में सबसे ज्यादा अंक आया है। 459 अंक पाकर अब्दुल वाहिद संस्थान का टॉपर रहा है। जबकि ऐसे दर्जनों छात्र हैं जिन्होंने चार सौ से अधिक अंक मैट्रिक परिणाम में पाए हैं।
जानकारी देते हुए जीनियस टीचिंग पॉइंट के सह संचालक ब्रजेश कुमार ने बताया कि शिक्षकों की पूरी टीम के मेहनत के बदौलत आज 14 वर्ष से जीनियस टीचिंग पॉइंट पूरे जिले भर में परचम लहरा रहा है। यहां के छात्र शत-प्रतिशत सफल होते हैं और प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर अपना नाम ऊंचा करते हैं ।कई बार जीनियस टीचिंग पॉइंट के छात्र ने जिला टॉपर भी अपने नाम किया है और लगातार छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
ब्रजेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष कोचिंग टॉपर अब्दुल वाहिद को 459 अंक, अंकुर आनंद को 452, हरिओम को 450, आयुषी को 445, प्राची को 442, राखी को 434 , विवेक को 422, रविराज को 421, कुमार गौरव को 415, कुमारी को 403, अनुष्का कुमारी को 402 अंक आया है।
परिणाम घोषणा के साथ ही कोचिंग में सैकड़ों छात्र उपस्थित थे जहां सबों ने मिलकर खुशी मनाया ।इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकों के द्वारा छात्रों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई ।मौके पर कोचिंग के शिक्षक तेज नारायण बाबू, प्रभु महतो, राजेश सिंह, अरुण यादव, रतन,चंद्रहास, नीरज, विकास, अखिलेश आदि मौजूद थे।