महाराज रामबालक दास ने कहा स्वधर्म बचाना है तो अपनी भाषा, अपनी भेष भूसा का इस्तेमाल करें
👉देवनारायण उच्च विद्यालय प्रांगण 40 वां वार्षिक महायज्ञ अधिवेशन के आखरी महाराज रामबालक दास के प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 👉रेखा कुमारी और रोशन कुमार ने अपनी सुरीली आवाज में भक्ति भजन से श्रद्धालुओं को झूमने पर किया मजबूर
मोहम्मद मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित देवनारायण उच्च विद्यालय रानीपट्टी के प्रांगण में बुधवार को आखरी दिन श्री श्री 108 श्री रामचरितमानस समदर्शी महासंघ का 40वां वार्षिक महायज्ञ अधिवेशन के मौके पर यज्ञ स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया। जिसमें प्रवचन देने पहुंचे रामबालक दास जिन्होंने प्रवचन से श्रद्धालुओं को भगवान के प्रति समर्पित कर दिया। भक्ति भजन की प्रस्तुति दे रहे रेखा कुमारी, रोशन कुमार ने पंडाल में मौजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया और पूरा पंडाल भक्ति मय नजर आया। देर रात तक कृष्ण लीला, रामलीला की कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई।
महाराज रामबालक दास ने श्रद्धालुओं को प्रवचन के माध्यम से कहा सच्चे मन सच्ची लगन से ईश्वर को याद करेंगे तो ईश्वर आपके हर मनोकामना को पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा स्वधर्म बचाना है तो अपनी भाषा, अपनी भेष भूसा का इस्तेमाल करें अपने चिन्ह को पहचाने यही सबसे बड़ा स्वधर्म है। उन्होंने कहा दूसरे का निंदा करना सबसे बड़ा पाप है। रेखा कुमारी और रोशन कुमार ने एक से बढ़कर एक भक्ति भजन श्रद्धालुओं के सामने प्रस्तुत किया पूरा माहौल भक्ति में में डूबा नजर आया।
यज्ञ स्थल पर खिलौने की दुकान बच्चों के लिए झूला विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की दुकान मीना बाजार में लगा हुआ था जिससे युवा, बुजुर्ग,महिला अन्य लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। यज्ञ स्थल पर शुद्ध पेयजल, मेडिकल कैंप, शौचालय निशुल्क व्यवस्था कमेटी की ओर से किया गया है।
मौके पर कमेटी के अध्यक्ष देवनंदन साह, सचिव बालेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार यादव, सुबंधु दास, जागेन यादव, रामचंद्र चौधरी,भूपेंद्र चौधरी,नरेंद्र चौधरी, संतोष यादव, सुभाष यादव ग्राम पंचायत के मुखिया अनिल ऋषि देव, ग्राम पंचायत के सरपंच गजेंद्र ऋषि देव, भूषण यादव, दिनेश यादव समेत समस्त रानीपट्टी ग्रामवसी मौजूद थे।