मोहन कुमार/मधेपुरा/सदर प्रखंड कार्यालय स्थित सार्वजनिक शौचालय की स्थिति इतनी बदतर है कि स्वच्छता नाम से आप का विश्वास उठ जाएगा। अधिकारी व कर्मी की उदासीनता के कारण प्रखंड कार्यालय परिसर मे स्थित सार्वजनिक शौचालय में इतनी गंदगी पसरी है कि कोई अपना पैर तक नहीं रख सकते।
मालूम हो कि सार्वजनिक शौचालय में नियमित सफाई के अभाव में प्रखंड व अंचल कार्यालय में कार्य करने आने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना तो करना पड़ रहा है तथा बदबू के कारण लोगों को रहना भी मुश्किल हो गया है।
वही शनिवार को प्रखंड कार्यालय में अपने निजी कार्य कराने आए बेतोना पंचायत के रामकुमार, दिलकुश, रत्नेश व सुखासन के अरविंद कुमार अशोक कुमार आदि ने प्रखंड व अंचल कार्यालय प्रशासन के प्रति रोष जताते हुए कहा कि कई वर्ष पूर्व आमजन की सुविधा के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रशासन द्वारा एक सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया गया था लेकिन जब से शौचालय का निर्माण किया गया है तब से प्रशासन ने सफाई बारे कोई संजीदगी नहीं दिखाई है ।
कहा शौचालय की सफाई न होने के शौचालय गंदगी में अटे पड़े हैं ।शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है फर्श टूटी हुई है जिस कारण निजी कार्य से आए लोग बहुत मजबूरी में शौचालयों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन प्रखंड प्रशासन द्वारा शौचालयों की सफाई के लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी तो लगाई गई है, लेकिन लंबे समय से सफाई कर्मी दिखाई नहीं दिए हैं ।उन्होंने प्रशासन से शौचालयों की समय-समय पर सफाई व बेहतर रख रखाव की मांग की है।
गन्दगी के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी कलावती कुमारी ने बताया कि प्रतिदिन शौचालय की साफ सफाई कर्मी द्वार कराई जाती है ।वैसे दो दिन से जो सफाई कर्मी आता था किसी कारण नही आ रहा है इसलिए आज गंदा है लेकिन जल्द ही साफ सफाई करा ली जाएगी।