सिंहेश्वर,मधेपुरा/आदर्श थाना सिंहेश्वर में रामनवमी को लेकर शांति समिति की एक बैठक बीडीओ आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई. संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि हमारा देश सभी धर्म भाईचारे व शांति का संदेश देती है. इसी को ध्यान में रखकर सभी लोग मिलजुल कर पर्व मनाये. उन्होंने कहा पर्व के दौरान ऐसा कोई भी कार्य नहीं होना चाहिए कि दूसरे समुदाय के लोगों को परेशानी या तकलीफ महसूस हो.
रामनवमी के दौरान 30 मार्च को रामनवमी के अवसर मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाला जाएगा. शोभा यात्रा से किसी को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए शोभा यात्रा में बाइक और डीजे बजाने पर प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के लिए पहले से आदेश लेना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी जगह-जगह तैनात रहेंगे और उपद्रवियों पर नजर रखी जायेगी. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि रामनवमी आयोजन कमिटी इस जुलूस के जिम्मेदारी का संपूर्ण उत्तरदाई होंगे. साथ ही किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए अपना वोलेंटियर भी तैनात रखेंगे. साथ ही समिति अपने स्तर से पूरे जुलूस का वीडियोग्राफी कराएंगे. ताकि किसी प्रकार का अप्रिय घटना होने की स्थिति में उपद्रवियों की पहचान की जा सके.
शोभा यात्रा में पुरुष पुलिस के साथ- साथ महिला पुलिस भी तैनात रहेगी. इस दौरान रामनवमी में निकले वाली शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण ढ़ंग से निकालने की बात कही गयी. उन्होंने यह भी कहा कि शोभा यात्रा के लिये लाइसेंस लेना अनिवार्य है. जबकि शोभा यात्रा के दौरान कोई भी लोग किसी प्रकार के घातक हथियार नही रखेंगे, कोई भी नशे में नही रहेगा. किसी भी राजनितिक पार्टी का प्रचार नही करेंगे. भक्ति के अलावे अन्य गाने नही बजाये जायेंगे. जुलुस सड़क के बायी ओर चलेगा. वहीं युवा संघ के सदस्यों ने जानकारी देते हुये बताया कि शोभा यात्रा का रूट मैप तैयार है.
शोभा यात्रा बाबा मंदिर से निकलने के बाद दुर्गा चौक होते हुये पेट्रोल पंप, पोस्ट ऑफिस रोड, महावीर चौक, धन्यवाद चौक के बाद पुनः मंदिर में आकर समाप्त की जायेगी. शोभा यात्रा के दौरान हर प्रकार के एहतियात बरते जायेंगे. यह भी कहा कि महिला की संख्या ज्यादा देखते हुए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस की तैनाती की मांग की गई है.
मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, सीओ आदर्श गौतम, एसआई रामेश्वर साफी, राजीव कुमार बबलू, अर्जुन यादव, पंकज भगत, पंसस माधव कुमार आजाद, सरपंच बैजनाथ ऋषिदेव, देवराज कुमार, नूतन देवी, रोहित कुमार, मुनेश्वर चौधरी, रमेश यादव, सुनील कुमार, सावन कुमार, अनील कुमार, बादल भगत, हरिओम कुमार मौजूद थे।