मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड,मधेपुरा/कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान एवं रहटा पंचायत स्थित नहर का मनरेगा योजना के तहत किए गए साफ सफाई एवं जीर्णोद्धार कार्य गुणवत्ता के अनुरूप नहीं किए जाने के आरोप की एसडीएम ने जांच की। शनिवार को एसडीएम नीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार एवं मनरेगा पीओ दिनेश मांझी के साथ दोनों पंचायत पहुंचकर नहर पुनरुद्धार कार्य का जायजा लिया।
मालूम हो कि जिला परिषद सदस्य राजकिशोर उर्फ बेबी यादव के द्वारा एसडीएम से दोनों जगह मनरेगा योजना से चल रहे नहर पुनरुद्धार का काम मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण नहीं होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए कार्य स्थल पर पहुंच मामले की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने योजना का भौतिक सत्यापन किया और कार्य कर रहे मजदूरों से तथा वहां मौजूद पीटीए किशोर झा से योजना के संबंध में कई प्रकार की जानकारी ली।
मौके पर मनरेगा पीओ दिनेश मांझी ने भी चल रहे कार्य के बारे में जानकारी दी। एसडीएम ने बताया कि जिला परिषद द्वारा जो आरोप लगाया गया कि गुणवत्ता के अनुरूप कार्य नहीं हो रहे हैं उसकी जांच की गई। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही और गुणवत्ता से समझौता नहीं करने की कड़ी हिदायत दी गई है। इस दौरान एसडीएम कार्य से संतुष्ट दिखे।
मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, पीओ दिनेश मांझी, जिप सदस्य राजकिशोर उर्फ बेबी यादव, पीटीए किशोर झा, पीटीए वीर अभिमन्यु प्रसाद राधव, पीआरएस चंद्रसेन व राजीव कुमार , मुखिया रमेश रमण, संतोष कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।