अफजल राज/पुरैनी,मधेपुरा/ पुरैनी थाना परिसर में रामनवमी पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक का अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने किया।
बैठक में बीडीओ ने कहा कि पूजा के दौरान निर्धारित डेसीबल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र बजेंगे, इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की नजर रहेगी। वहीं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा अगर किसी के द्वारा भ्रामक पोस्ट या नारेबाजी की जाएगी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
मौके पर राजस्व अधिकारी तविश हसन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर, जाप प्रखंड अध्यक्ष सहादत परदेसी, मुखिया दिनेश शर्मा, सुभाष यादव, पूर्व मुखिया पवन केडिया, प्रमुख प्रतिनिधि हिमांशु यादव, उप प्रमुख शंभू शाह, जिला परिषद प्रतिनिधि संजय साहनी, पंसस मनजीत कुमार, समिति प्रतिनिधि जुबेर आलम, श्यामानंद शाह, सरपंच उमेश साहनी, मोहम्मद अमजद, जाप नेता राजेश रोशन, हिमांशु कुमार, गुलशन कुमार, भरत कुमार, संजीव कुमार, अमरेंद्र कुमार गांधी, मुन्ना पंडित, प्रभाष यादव, अवधेश आर्य, मनोज साहनी सहित विभिन्न गांवों से आए गणमान्य व बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।