मधेपुरा/जिला मुख्यालय स्थित कॉमर्स कॉलेज के समीप मेन रोड पर गुरुवार की लगभग 12 बजे दिन में मधेपुरा से सहरसा की तरफ से जा रही अज्ञात अनियंत्रित बाइक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

विज्ञापन
जानकारी के अनुसार सहरसा बस्ती वार्ड 31 निवासी मो काशीम के 25 वर्षीय पुत्र मो अजीज किसी निजी कार्य से मधेपुरा आ रहा था इसी दौरान कॉमर्स कॉलेज के पास मधेपुरा से सहरसा की तरफ तेज गति से आ रही अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने आनन फानन युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए वहीं आसपास के दुकानदार ने बाइक चला रहे युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन मौके से बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया।
Comments are closed.