मधेपुरा/मौसम के उतार-चढ़ाव की वजह से मौसमी बीमारी से ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सदर अस्पताल कर्मियों के अनुसार पिछले एक हफ्ता में मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित रोगियों की संख्या में दोगुना का इजाफा हुआ है जिसमे सबसे अधिक सर्दी, खांसी बुखार, पेट रोग आदि बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं ।
वही गुरुवार को इमरजेंसी वार्ड में पेट दर्द बुखार के लगभग 180 से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचे थे जिसमे लगभग 70 मरीज को एडमिट किया गया था। शहर के अन्य निजी क्लिनिक व अस्पतालों में चिकित्सकों के पास मरीजों का तांता लगा हुआ है। पंजीकरण काउंटर पर पर्चा कटवाने को लोग लाइन में लगे रहे तो अंदर ओपीडी के आउटडोर में चिकित्सक से इलाज कराने को मरीजों में आपाधापी मची रह रही जबकि कुछ मरीज आंख व चर्म रोग की बीमारियों का इलाज कराने भी आ रहे हैं ।हाल में हुई बारिश व तेज उमस भरी गर्मी से मौसम के इस बदलाव का असर अस्पताल में रोज दिख रहा है।
बच्चों में बढ़ी जॉन्डिस व डायरिया की बीमारी : मौसम में उतार चढ़ाव का असर बच्चों पर भी तेजी से हो रहा है इस मौसम की चपेट में आने से छोटे छोटे बच्चे बुखार, खांसी, जॉन्डिस, डायरिया-डिसेंट्री व अन्य बीमारियों के चपेट में आ रहे है।
वहीं ओपीडी ड्यूटी में तैनात डॉ. यश शर्मा ने बताया कि मरीजों का उपचार किया जा रहा है। दूषित पानी पीने से उल्टी, दस्त, पीलिया जैसी बीमारियों की चपेट में लोग आ जाते हैं।सबों को स्वच्छ पानी पीना चाहिए और खानपान पर खास ध्यान रखने की आवश्यकता है।