मो o मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत स्थित सहूरिया गांव में योगेंद्र यादव के बाउंड्री के समीप गुरुवार को सीएसपी संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने देशी कट्टा कनपटी में सटाकर एक लाख इकतालीस हजार रुपया नगद, एक मोबाइल लूट कर फरार हो गया।

विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित सीएसपी संचालक खुटहा रजई गांव वार्ड नंबर 8 निवासी कृत नारायण यादव रामनगर महेश पंचायत स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से रुपया निकासी कर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक कृत नारायण यादव घर लौट रहे थे। जैसे ही लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत स्थित सहूरिया गांव योगेंद्र यादव के बाउंड्री के समीप पहुंचा की पीछे से आ रहे एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार 3 अज्ञात बदमाश ने बाइक के आगे बाइक खड़ा कर के कनपटी में देसी कट्टा सटाकर पेंट के जेब से एक लाख इकतालीस हजार रुपया नगद एक सैमसंग का मोबाइल लूट कर बदमाश खुटहा रजाई गांव की तरफ फरार हो गया।
पीड़ित सीएसपी संचालक ने श्रीनगर थाना में घटना को लेकर लिखित आवेदन किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने बताया घटना की जानकारी मिली है मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.