Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

कोशी युवा कन्वेंशन में उपस्थित युवाओं ने लिया 9 संकल्प

- Sponsored -

सुपौल/भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर कोशी युवा कन्वेंशन का आयोजन पब्लिक लाइब्रेरी क्लब,महावीर चौक सुपौल में किया गया।

कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए शोधार्थी व रंगकर्मी तुरबसू ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह के विचार, कम उम्र के बावजूद व्यापक, परिपक्व व मानवता के लिए प्रगतिगामी थे वे शोषणमुक्त व्यवस्था को खत्म कर समाजवादी व्यवस्था स्थापित करना चाहते थे। जेल डायरी में उन्होंने लिखा है कि ब्रह्माण्ड की जो वस्तु हमे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है उन सभी से हमारा सरोकार है। असेंबली में बम फेंकते हुए सम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए, उन्होंने कहा कि साम्राज्य वाद रूप बदल कर नए रूप में शोषण कर रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए कोशी नव निर्माण मंच ने परिषदीय अध्यक्ष सन्दीप यादव ने कहा कि भगत सिंह अंग्रेजो से माफी मांगने के बजाय वे हंसते हुए फांसी के फंदे को चुन लिए। इसी लिए युवाओं के प्रेरणास्रोत आज भी है। कार्यक्रम में भगत सिंह के जीवन, संघर्ष, विचार , छात्रों युवाओं के समक्ष चुनातियों, शिक्षा की खराब, स्थिति, रोजगार के सवालों, युवाओं में बढ़ती नशाखोरी सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से रवि भूषण, रणवीर, एडवोकेट राजेश, चेन्नई में शोधार्थी आरिफ, रमेश रमन, पटना के युवा विकास के लिए कार्य कर रहे आबाद, कोशी स्टूडेंट यूनियन के मुकेश, अन्नू, बंदिश, सुधीर, कोशी जीवनशाला के सन्तोष मुखिया , NAPM के संयोजक रामचन्द्र यादव, कोशी नव निर्माण मंच के जिला अध्यक्ष इंद्र नारायण सिंह, राजेश मेहता, अकलेश उर्फ मुकेश इत्यादि वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं।नीतीश, अन्नू व बैजू ने गीत गाए।कार्यक्रम का विषय प्रवेश जय प्रकाश ने किया कार्यक्रम को अध्यक्षता मंजीत, जगरनाथ, अन्नू और संचालन राकेश व ज्ञानी ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद राम ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ो युवा उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का आयोजन कोशी यूथ क्लब, कोशी यूथ लाइब्रेरी, KNM युवा मंच व कोशी स्टूडेंट यूनियन ने संयुक्त रूप से किया है।

कोशी कंवेंशन में युवाओं ने लिए नौ संकल्प : उपस्थित छात्र युवाओं ने शहीदों को नमन करते हुए देश की आजादी व संविधान की रक्षा करने में योगदान देने, शिक्षा रोजगार के हक के लिए चल रहे प्रयासों को बल देने,कोशी जैसे पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा को पाने व उसे बढ़ाने, ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से सचेत रहने व करने, कोशी तटबन्ध के बीच के लोगों की मांगों के साथ एकजुटता कायम करने, समाज में अच्छाई लाने का वातावरण बनाने, युवाओं में फैल रही नशाखोड़ीसे बचते हुए अन्य सम्पर्क के युवाओं को बचाने, जाति, धर्म, लिंग, भाषा के आधार पर भेद भाव नही करने, सोसल मीडिया पर अफवाह, नफरत व उत्तेजक, अश्लीलता से बचने का संकल्प लिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.