मुरलीगंज,मधेपुरा/ मुरलीगंज बीएल इन्टर स्कूल मैदान पर न्यू टाउन स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच में स्थानीय टीम विजयी हुई। बुधवार को आयोजक टीम मुरलीगंज बनाम सुपौल के बीच अंतिम लीग मैच हुआ। जिसमें टॉस जीतकर सुपौल टीम के कप्तान अजुबा खान ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।
बल्लेबाजी करने उतरी मुरलीगंज टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 225 रन बनाया। जवाब में सुपौल टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट गंवा कर 196 रन बना पाई। इस प्रकार मुरलीगंज ने 29 रन से हरा कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अंतिम लीग मैच में मुरलीगंज टीम के मैन ऑफ द मैच बंटी कुमार घोषित हुए। जो 22 गेंद में 52 रन बनाया।

विज्ञापन
इससे पूर्व अंतिम लीग मैच का उद्घाटन बीडीओ अनिल कुमार ने किया। मेन ऑफ द मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में नपं उपमुख्य पार्षद आनंद कुमार उर्फ श्याम, पार्षद उदय कुमार चौधरी, सुजित कुमार शास्त्री, पूर्णिया विकास ग्रामीण निधि शाखा के प्रतिनिधि बजरंग भगत, पार्षद प्रतिनिधि पवन यादव, युवा नेता राकेश राज, सुमन कुमार सहित दर्जनों खेल प्रसंशक मौजूद रहे।
आयोजन समिति के अनुसार गुरूवार को बंगाल और पूर्णिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
Comments are closed.