अफजल राज/पुरैनी, मधेपुरा/पुरैनी मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर खेल मैदान में सात दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट क्लब का बुधवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला पुरैनी बनाम मकदमपुर के बीच खेला गया।
पुरैनी टीम के कप्तान राजू स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरैनी की टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इसमें सद्दाम हुसैन 42 गेंदों मैं 12 छक्के 8 चौके के लगाकर 107 रन, व पंकज भारती 21 गेंदों में 6 छक्के 5 चौके लगाकर 56 रन, और गुड्डू कुमार 22 बॉल में 6 छक्के 1 चौके लगाकर 40 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी में मकदमपुर के तरफ से आशीष कुमार 2 विकेट व मिस्टर 1 विकेट और रंगीला 1 विकेट चटकाया।
जवाब में उतरी मकदमपुर की टीम ने 18 ओवर में 187 रन बना लिया।245 रनों के जवाब में खेलने उतरी मकदमपुर की टीम ने 187 रनों पर सिमट गया। इसमें रवि कुमार ने 23 गेंद में 2 छक्के 4 लगाकर 29 रन, सोनू कुमार 20 गेंद में 4 छक्के 4 चौके के लगाकर 49 रन का योगदान दिया। वहीं मकदमपुर की टीम 58 रनों से हार गई।
मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले सद्दाम हुसैन को एंपायर ऑफ द मैच चुना गया। मौके पर उद्घोषक प्रिंस कुमार, रामप्रभेष कुमार यादव आयोजनकर्ता अध्यक्ष पंजक भारती, कोशा अध्यक्ष सुरज कुमार, घनश्याम सहनी, करण कुमार, सचिव प्रशांत कुमार, श्रवण कुमार, विक्रम कुशवाहा, सहयोगी राणा, कृष्णा कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, महेश कुमार, लाइन मैन रजनीश कुमार, सौरभ कुमार, प्रभाष कुमार एम्पायर, विकास कुमार, विक्रम कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।