मोहन कुमार/मधेपुरा/एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को सदर अस्पताल सभागार में सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता में एक दिवसीय एनसीडी पोर्टल से संबंधित सभी आशा कार्यकर्ता और एएनएम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमे मुख्य रूप से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एवं कैंसर से संबंधित यथा ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर के बारे में बताया गया।
वही सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि जिले के हर प्रखंड की आशा वर्करों को एनसीडी एप के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । बताया कि सरकार की तरफ से एनसीडी कार्यक्रम चलाया हुआ है। इसके बाद से शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर, मुंह का कैंसर सहित अन्य रोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस एप के माध्यम से आशा वर्कर गांव में अभियान चलाते हुए डाटा एप पर एकत्रित करेंगी और फार्म एप पर भरा जाएगा। अगर कोई मरीज बीमारी से पीड़ित है उसे इलाज के लिए अस्पताल में रेफर किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है कि किस घर में कौन सा व्यक्ति बीमारी से पीड़ित है और कब से बीमार है, जो जानकारी आशा वर्कर जुटाएंगे और एनसीडी एप पर उनका डाटा एकत्रित करेगी ।
सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि लोग बीमारियों को छुपाने के बजाय इलाज को लेकर आगे आएं। अगर किसी व्यक्ति में किसी बीमारी से संबंधित कोई लक्षण नजर आते हैं तो उसकी जांच करवाएं इलाज को लेकर बरती गई लापरवाही बड़ा कारण बन जाती है।
इस कार्यक्रम में डॉ रंजना कुमारी, गैर संचारी रोग पदाधिकारी, डॉक्टर अब्दुल सलाम, एसीएमओ डॉ बिपिन कुमार, डीआईओ, डॉ प्राची आनंद ,प्रिंस कुमार डीपीएम प्रिंस कुमार, डीपीएमओ कंचन कुमारी झा, डीसीएम संजीव कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार व अन्य कर्मी व अधिकारी मौजूद रहे।