मो० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा /कुमारखंड प्रखंड के बिशनपुर सुंदर पंचायत स्थित मनकहा गांव वार्ड नंबर 7 महादलित बस्ती मे एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्य खसरा के प्रकोप से बीमार हो गए। सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रिंस कुमार सिंह के देखरेख में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार, डॉक्टर इम्तियाज आलम समेत पूरी टीम सैंपल लेने गांव पहुंचे।
एक सप्ताह पूर्व ही परिवार के एक सदस्य उज्जवल देवी का सेंपलिंग लेकर जांच के लिए भेजा गया था। धीरे-धीरे खसरा बीमारी पैर पसारते हुए परिवार के रितेश कुमार,रेशमी कुमारी, आनंद कुमार, राधिका कुमारी, राकेश कुमार खसरा बीमारी की चपेट में आने से बीमार हो गया। शरीर के पूरे हिस्से में छोटे-छोटे जख्म होने लगे ।
अंधविश्वास में है लोगो ने बीमारी को समझ बैठा ईश्वरीय प्रकोप : गांव के सभी लोग अंधविश्वास में आकर इन्हें माता का रूप देते हुए पूजा पाठ पर विश्वास करने लगे ।जब मेडिकल टीम सैंपल के लिए पहुंचे तो मेडिकल टीम को लोगो ने सैंपलिंग देने से इनकार कर दिया। प्रमुख प्रतिनिधि प्रिंस कुमार सिंह, शंभू यादव स्थानीय लोगों के समझाने बुझाने के बाद खसरा से प्रभावित सभी का मेडिकल टीम द्वारा सेंपलिंग लिया गया।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया लोगों में भय और डर का माहौल था। स्थानीय जनप्रतिनिधि के काफी समझाने बुझाने के बाद सभी का खून का सैंपल लिया गया है। जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आते ही प्रभावित परिवार समेत अन्य लोगों को वैक्सीनेशन दिया जाएगा।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि प्रिंस कुमार सिंह, मुखिया गोपाल ठाकुर, शंभू यादव, प्रभारी बीसीएम प्रेम शंकर कुमार, डॉक्टर इम्तियाज आलम, आशा फैसिलिटेटर बंदना कुमारी, आशा पूजा कुमारी, मंजू कुमारी, लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार, पुलिस मित्र आमोद वर्मा, ललटू यादव समेत स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।