उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक संस्थानों को पंगु बनाने, सार्वजनिक उपक्रमों को धड़ल्ले से बेचने ,केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने, भीषण महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ाने एवं सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य व्यापी आह्वान पर 10 से 20 मार्च तक पद यात्रा कार्यक्रम के तहत आज यहां भाकपा कार्यकर्ताओं ने थाना चौक से कॉलेज चौक तक पदयात्रा कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की l
पदयात्रा कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि देश की अखंडता एकता ,गंगा जमुनी संस्कृति और आजाद भारत की उपलब्धियों की हिफाजत के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूरे राज्य में 10 मार्च से पदयात्रा कर रही है और अगले 27 से 29 मार्च तक बिहार के सभी जिला समाहरणालयों पर जन सत्याग्रह कार्यक्रम करेगी l
भाकपा नेता श्री प्रभाकर ने आजादी के अमर शहीदों के सपनों का नया भारत बनाने के लिए, गांधी के देश में गोडसे को महिमामंडित करने बालों को सबक सिखाने के लिए, भारतीय संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एवं जन समस्याओं के समाधान के लिए जन सत्याग्रह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेकर केंद्र की सत्ता से भाजपा हटाने और देश बचाने की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया l
भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी क्षेत्रों में विफल है एवं इनके नीतियों से देश की आम आवाम परेशान है, देश में नफरत की दीवारें खड़ी की जा रही है एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त की जा रही है, इसलिए भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष तेज करने की आवश्यकता है l
भाकपा के वरीय नेता प्रोo देवनारायण पासवान देव, पार्टी के राज्य परिषद सदस्य उमाकांत सिंह एवं सहायक जिला मंत्री मुकुंद प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आजाद भारत के लिए एक कलंक है इस कलंक को मिटाए बिना देश को बचाना संभव नहीं हैl
एटक के जिला संयोजक वीरेंद्र नारायण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर अंसारी ,युवा नेता शंभू क्रांति ,पार्टी के अंचल मंत्री मोती प्रसाद सिंह, अनिल भारती ,वीरेंद्र मेहता अंबिका मंडल ,रमेश कुमार शर्मा आदि ने कहा कि किसी भी सूरत में देश को बिकने एवं टूटने नहीं देंगे l
इन नेताओं ने जन सत्याग्रह कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया l पदयात्रा में पार्टी नेता शशि शर्मा ,मनोज राम, अरुण कुमार तांती, सिकंदर राम जयप्रकाश महतो ,अनिल पासवान आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं महिलाएं शामिल थी l