मोहन कुमार/ मधेपुरा/ राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के तत्वावधान में शनिवार को जिले के गम्हरिया प्रखंड के कृषक ऑडियो सन कंपनी लिमिटेड परिसर में एमआइडीएस योजना के तहत बीज उत्पादन प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीज निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ रविंद्र कुमार ने किया जिसमे किसानों को बीज उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान अतिथि ओंकारनाथ साह ने उर्वरा प्रबंधन, फसल अवशेष प्रबंधन एवं राष्ट्रीय बीज निगम के बारे में विस्तार से बताया। किसानों को प्रोजेक्टर पर विभिन्न कार्यक्रमों की फिल्म भी दिखाई गई। बताया गया कि किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए बीज उत्पादन का बहुत बड़ा महत्व है।
डॉ रीता वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान द्वारा धान बीज उत्पादन बीज की पहचान सूक्ष्म ¨सचाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन द्वारा गेंहूं बीज उत्पादन में उर्वरक प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण के विषय में विस्तार से चर्चा की गई ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय बीज निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ रविन्द्र कुमार, विप्रो बायोटेक के श्याम कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा आर पी शर्मा, इफको के क्षेत्रीय पदाधिकारी सत्य रूपम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी गम्हारिया पवन कुमार, कृषि समन्वयक, सोहन सिंह, पवन कुमार के अलावे प्रखंड के सभी किसान सलाहकार तथा प्रखंड के प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।