मुरलीगंज, मधेपुरा/ रजनी पंचायत के वार्ड 15 प्रसादी चौक स्थित मंगलवार की रात अचानक आग लगने से गैरेज एवं कपड़ा दुकान जलकर राख हो गया। आग लगने से दोनों दुकानदारों का लाखों की क्षति हुई है।
बताया गया कि रजनी पंचायत वार्ड 15 प्रसादी चौक स्थित मोटरसाइकिल गैरेज और कपड़ा दुकान में अगलगी की घटना हुई। जिसमें बबलू यादव का मोटरसाइकिल गैरेज और बृजेश यादव का कपड़ा दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की लपटें देखते हीं देखते विकराल हो गया। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत किया लेकिन सूचना पर पहुंचे दमकल टीम के द्वारा आग बुझाया गया।
मोटरसाइकिल गैरेज ऑनर बबलू यादव ने बताया कि सब कुछ जलकर राख हो गया है। लगभग चार लाख 71 हजार का क्षति हुआ है। कपड़ा दुकान ऑनर ब्रजेश कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना में लगभग 3 लाख 92 हजार की क्षति हुई है। सब कुछ जलकर राख हो गया। बुधवार की सुबह घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ी थी और तरह-तरह की चर्चाएं गर्म थी। लेकिन पीड़ित दुकानदार अचानक आग लगने से संबंधित आवेदन दिया है।
इस बाबत सीओ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि दुकानों में आग लगने के बाद मुआवजा का प्रावधान नहीं है। वही मुखिया प्रतिनिधि राजीव राजा ने कहा कि दोनों दुकानदार का भारी क्षति हुआ है। मुआवजा की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिलेंगे। वैकल्पिक व्यवस्था का उपाय लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित दुकानदार का दुकान से रोजी रोटी चलता था। अचानक अगलगी से जीवन यापन का सहारा हीं छीन गया है।
वही प्रखंड मुख्यालय परिसर के मैन गेट पर स्थित चाय दुकान में असमाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा देने की घटना सामने आई है। जिससे दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। बताया गया कि रामचन्द्र पासवान वर्षों से ब्लाॅक गेट पर चाय दुकान चलाते थे। जिसे अज्ञात के द्वारा मंगलवार की रात आग लगा दिया गया।