• Desh Duniya
  • कचरा प्रबंधन सेंटर का बीडीओ ने किया शुभारंभ

    मोहन कुमार/मधेपुरा/ सदर प्रखंड के मनिकपुर पंचायत स्थित नेहालपट्टी गांव में मुखिया अदिति रानी के नेतृत्व में कचरा प्रबंधन योजना का शुभारंभ किया गया। योजना का शुभारंभ बीडीओ कलावती कुमारी और मुखिया अदिति रानी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में यह पहला कचरा प्रबंधन केंद्र


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मोहन कुमार/मधेपुरा/ सदर प्रखंड के मनिकपुर पंचायत स्थित नेहालपट्टी गांव में मुखिया अदिति रानी के नेतृत्व में कचरा प्रबंधन योजना का शुभारंभ किया गया। योजना का शुभारंभ बीडीओ कलावती कुमारी और मुखिया अदिति रानी ने संयुक्त रूप से किया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में यह पहला कचरा प्रबंधन केंद्र का शुभारंभ किया गया है। मुखिया ने कहा कि अब गांव में भी कचरा का उठाव कर उसका सदुपयोग किया जाएगा अब घर घर में कचरा से गंदगी नहीं फैल सकेगा कचरा रखने के लिए लोगों को दो तरह का डस्टविन दिया गया एक नीला और दूसरा हरा रंग का। एक में गिला कचरा और दूसरे में सुखा कचरा रखा जाएगा ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन का शुभारंभ कर दिया गया है। अब सरकार की योजना में कचरा मित्र कचरा का उठाव घर घर जाकर करेंगे। जिसकी सूचना सभी किसानों व अन्य ग्रामीणों को दे दी जाएगी। गांव भी शहर की भांति साफ सुथरा दिखेगा।

    उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से नए नए स्किम चलाए जा रहे हैं ग्रामीणों को भी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करना होगा तब स्वच्छ भारत मे स्वच्छ गांव बन सकेंगे ।कचरा का मशीन में खाद तैयार होगा और वही लोगों के होठों पर खुशिया सामने आएगी।

    मौके पर सीओ योगेंद्र दास, प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू कुमार, पीआरएस श्यामसुंदर कुमार, पीओ मो रज्जा, डीई अजय कुमार,पंचायत सचिव चंदेश्वर कुमार, उपमुखिया गुड़िया देवी, पीआरएस हेमंत कुमार, सहायक अरुण कुमार, आवास सहायक अरुण कुमार,पंचायत लेखापाल राकेश कुमार, स्मृति कुमारी, मुखिया रविशंकर यादव, अवरेन्द्र यादव, पवन यादव, विकास मित्र चंदेश्वरी ऋषिदेव, सीआई ललन सिंह, सरपंच मंजू देवी, पूर्व मुखिया ई भवेश कुमार, पूर्व सरपंच संजय यादव, राहुल,मिथिलेश देवनारायण यादव आदि मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।