मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराइन कला पंचायत स्थित अगाढ गांव वार्ड 6 में पट्टेदारी भुमि के सीमांकन विवाद को लेकर मंगलवार को 2 पक्षों के बीच लाठी- डंडे से जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में घायल को कुमारखंड सीएचसी में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
बताया गया कि एक पक्ष के धीरेंद्र यादव व बेचन यादव आदि से दूसरे पक्ष के विद्यानंद यादव एवं रामविलास यादव आदि के बीच पट्टेदारी भुमि के सीमांकन को लेकर विवाद चला आ रहा है।विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार को पंचायत का आयोजन किया गया।पंचायती के दौरान ही दोनों पक्ष के बीच तु- तु मै- मैं होते होते एकाएक लाठी डंडे से जमकर मारपीट होने लगी।मारपीट के कारण एक पक्ष के बेचन यादव और वीरेंद्र यादव घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के प्रभाष यादव और रविंद्र यादव, विधानद यादव घायल हो गए।
कुमारखंड सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एक पक्ष के बेचन यादव दूसरे पक्ष के प्रभाष यादव का स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।