मो. मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड के ईसराइन खुर्द पंचायत स्थित आदर्श ग्राम खुर्दा में अपने पैतृक आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव नीतीश कुमार को कांग्रेस के साथ रहकर लड़ना चाहिए।कहा लोकसभा का चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में ही लड़ा जा सकता है तभी आप नफरत करने वाले समाज तोड़ने वाले से संघर्ष कर सकते हैं।
उन्होंने कहा आज देश में सबसे बड़ा अगर खतरा है तो वह खतरा दलितों पर है। महागठबंधन की रंगभूमि मैदान की रैली आखिर सत्ता पक्ष को क्यों करना पड़ रहा है। रैली करना है तो रोजगार,किसान, स्वास्थ्य, पलायन के मुद्दा पर रैली होना चाहिए। रैली में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। सरकार को जगाने के लिए हम विपक्ष में होते हैं तो किसान बेरोजगार,पलायन के मुद्दे पर बात करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा अमित शाह रैली करने के लिए आए स्मार्ट मीटर पर बात नहीं किया। मक्का की मील कब लगेगा इस पर चर्चा नहीं किया । चीनी मील, जूट मिल बंद पड़ा हुआ है उस मुद्दे पर बात नहीं किया जाता है। केंद्र सरकार विशेष राज्य की दर्जा कोसी सीमांचल के लिए पैकेज देने की बात कही थी सारी बात अधूरे पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा हम ने लड़ाई लड़कर हमसफर जैसे रेलवे सेवा शुरू करवाया उसे बंद कर दिया गया। रैली में कोई समाधान नहीं मुद्दा की बात नहीं करते है। सिर्फ रैली करने से कुछ नहीं होता है। जब सरकार को कन्हैया से परेशानी है तो पप्पू से परेशानी क्यों नहीं होगा। उन्होंने कहा कांग्रेस ही एक पार्टी है जो दक्षिण से उत्तर,पूरब से पश्चिम कांग्रेस ने विरासत को संभाल के रखा है। कांग्रेस नफरत पैदा नहीं करते कांग्रेस लोकतंत्र जनतंत्र के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है।
उन्होंने कहा मोदी जी से जानना चाहूंगा क्या विपक्ष में ही चोर होते हैं सत्ता पक्ष में चोर नहीं होतेे हैं ? लालू जी पर समन जारी किया गया है न्यायालय पर भरोसा करना चाहिए लालू जी का जो उम्र है और बीमारी है केंद्र और न्यायालय को सुनना चाहिए। कहा नरेंद्र मोदी को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए जो अडानी के साथ रहकर देश के संपत्ति को बेच रहे हैं।
मौके पर विनोद यादव, मनोज यादव, राजद नेता दीपक कुमार दिनकर , मंटू सिंह, अवधेश कुमार,विक्की कुमार, विपिन बाबू समेत दर्जनोंं लोग मौके पर मौजूद थे।