मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ मंगलवार को कुमारखंड थाना थाना क्षेत्र के भतनी ओपी पहुंचकर मधेपुरा इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने ओपीध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा के मौजूदगी में ओपी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पंजी का भौतिक निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिया ।
श्री कुमार ने विधि व्यवस्था संधारण को लेकर ओपीध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा और सभी पुलिस कर्मी को ससमय ड्यूटी पर तैनाती के साथ क्षेत्र में क्राइम को नियंत्रण कों लेकर ग्रामीण पुलिस की जगह जगह तैनाती के लिए निर्देश दिया गया। श्रीं कुमार ने अपराध पंजी, अप्राथमिकी पंजी,रख रखाव पंजी, डकैती पंजी, वारंटी पंजी,दागी पंजी,गुंडा पंजी, फिरारी पंजी, निरक्षण पंजी का बारीकी से अवलोकन कर विधि व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया।
श्री कुमार ने कहा थाने के सभी पंजी का बारीकी से अवलोकन का निरीक्षण किया गया। बिल्डिंग, बेरेट, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सभी का बारीकी से निरीक्षण कर विधि व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देश दिया गया। कार्य सही पाए जाने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा। सभी पुलिस पदाधिकारी को कार्य में गुणवत्ता लाने का निर्देश दिया गया।
श्री कुमार ने निर्देश देते हुए कहा अपराधी के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करें लंबित मामले का जल्द निष्पादन कर पेंडिंग गिरफ्तारी को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजें। शराब तस्करी पर पूर्णतः बंद हो उसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र में नजर रखे। पुलिस पब्लिक में बेहतर संबंध हो उसके लिए लोगो से बेहतर संबंध रखे।
मौके पर ओपीध्यक्ष अरबिंद्र कुमार मिश्रा, बिनोद कुमार राउत, पुलिस मित्र बबलू कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल, ग्रामीण पुलिस के जवान मौजूद थे।