मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड के भतनी बाजार निवासी शिक्षक सरोज पोद्दार की पुत्री नेहा कुमारी सैनिक स्कूल प्रतियोगिता परीक्षा में बाजी मार ली है। जबकि सिकियाहा गांव निवासी बलभद्र कुमार सिंह की पुत्री अस्मिता कुमारी और भतनी बाजार निवासी स्नेह दीप पौदार के पुत्र रित्विक राज ने सैनिक स्कूल प्रतियोगिता परीक्षा में पास होने से परिजनों में खुशी का माहौल है।

विज्ञापन
नेहा कुमारी, अस्मिता कुमारी, रित्विक राज का पठन-पाठन भतनी बाजार स्थित आवासीय भारती विद्या निकेतन भतनी विद्यालय की छात्रा हैं। अस्मिता कुमारी सैनिक स्कूल प्रतियोगिता परीक्षा में 163 अंक प्राप्त की है। उन्होंने बताई आईपीएस बनकर देश की सेवा करूंगी। जबकि नेहा कुमारी 134 अंक प्राप्त कर इंजीनियर बनना चाहती है। वही रितिक राज 126 अंक प्राप्त कर सिविल सर्विस का तैयारी कर देश की सेवा करने का सपना है । सुदूर इलाके इस तरह की पठन-पाठन की व्यवस्था का श्रेय विद्यालय के शिक्षक और परिजनों को जाति है।
मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन, शिक्षक विरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार, श्याम बहादुर, प्रभात कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, विनोद कुमार, श्याम कुमार मेहता, गजेंद्र नारायण पोद्दार, सरोज कुमार पोद्दार समेत परिजन मौजूद थे।
Comments are closed.