सिंहेश्वर,मधेपुरा/सिंहेश्वर महोत्सव 2023 का आगाज बाबा मंदिर के पुजारियों के द्वारा स्वास्ति वाचन, हनुमंत अराधना और महाआरती के साथ किया गया. जिसमें दस पुजारी नीलांबर ठाकुर, अरविंद ठाकुर, शंभु नाथ ठाकुर, मोहन ठाकुर, अविनाश ठाकुर, दीपक ठाकुर, मगनू ठाकुर, अभय नाथ ठाकुर, उदय नाथ ठाकुर, अनु ठाकुर ने भाग लिया. वही कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल, प्रभारी डीएम सह डीडीसी नितिन कुमार और एसपी राजेश कुमार, शांति यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.
इस अवसर पर विधायक ने कहा जिस तरह जिला प्रशासन के द्वारा अथक प्रयास कर नामचीन कलाकारों को बुलाया गया है. कार्यक्रम के लिए जितनी ताक़त झोंक कर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया है. वह प्रशंसनीय है. लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में भाग ले कर इसे सफल बनाएं. कार्यक्रम काफी अच्छा होने वाला है.

विज्ञापन
एसपी राजेश कुमार ने कहा अभी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर एक माह का शिवरात्रि मेला लगा है. शनिवार को सिंहेश्वर महोत्सव का आगाज हुआ है. इस महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा हासिल है. वही प्रभारी डीएम नितिन कुमार ने कहा शिवरात्रि पर्व और बाबा की बारात जिस तरह सोहार्द वातावरण में संपन्न हुआ. उसी तरह इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनावे.
दो घंटे देरी से हुआ उद्घाटन – सिंहेश्वर महोत्सव का आयोजन जिस जोश के साथ किया जा रहा था. लेकिन लोग काफी मायूस हो गए जब निर्धारित समय को छोड़ दो घंटे से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बताया गया कि उद्घाटन कर्ता के आस में यह देरी हुई है. किसी को यह नही लगा था कि कोई भी राजनेता इसमें भाग ले पाएंगे. लेकिन विधायक चंद्रहास चौपाल ने पहुंच कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ उद्घाटन में एसपी राजेश कुमार, प्रभारी डीएम सह डीडीसी नितिन कुमार व अन्य मौजूद थे.
आज कुमार सत्यम देंगे प्रस्तुति-शनिवार को अतुल पंडित और सुप्रिया झा के साथ स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया. जबकि आज कुमार सत्यम का शानदार कार्यक्रम किया जायेगा. जिला प्रशासन ने दूसरे दिन के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगो को आकर इसका आनंद लेने का आग्रह किया है. वहीं गायक कुमार सत्यम के फॉलोअर्स का आना लगातार जारी है. कई तो एक दिन पहले हीं पहुंच कर कार्यक्रम का इंतजार कर रहे है.
Comments are closed.