कुमारखंड, मधेपुरा/ प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को 9 बीएन एनडीआरएफ गृह मंत्रालय के सदस्य एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर कृष्णकांत कनक और उनकी टीम द्वारा प्रखंड के सभी पंचायत के सरपंच अन्य जनप्रतिनिधि और प्रखंड और अंचल के कर्मी को आपदा से बचाव के लिए बारी-बारी से जानकारी दी गई। इंस्पेक्टर कृष्णकात कनक ने आपदा से कैसे बचना है जैसे बाढ़,भूकंप, आग से बचाव की बारीकी से जानकारी दी गई। जबकि सिपाही अतुल सिंह ने हार्ट अटैक , सड़क दुर्घटना, बाढ़ से बचाव के बारे में बताया गया ।
मौके पर एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर कृष्णकांत कनक, सिपाही बालेश्वर कुमार, अमित कुमार, अतुल सिंह, संतोष कुमार, राजस्व कर्मचारी अभिमन्यु कुमार, अंचल कर्मी रजनीकांत कुमार, संजीव कुमार, सरपंच जहांगीर आलम, चितरंजन सिंह, भूपेंद्र सिंह, उपेंद्र मेहता, प्रभास यादव समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि, प्रखंड और अचल कर्मी मौजूद थे।