कैदी की मौत : तीन दिन पहले किया था रेफर, आज ले गए मेडिकल कॉलेज
परिजनों ने कहा जिंदा लौटाओ, मुर्दा नहीं चाहिए
प्रशांत कुमार/मधेपुरा/ जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोड़गामा के एक क़ैदी जो मंडल कारावास में बंद थे उनकी आज मौत हो गई ।14 जनवरी से मधेपुरा सदर अस्पताल में वो भर्ती थे उसका इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में चल रहा था इसी बीच आज उसे हायर सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजनों ने बताया तीन दिन पूर्व उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था लेकिन नही ले जाया गया जिस कारण आज उसकी मौत हो गई।
मृतक कैदी रमेश बासुकी के परिजन ने बताया कि उन्हें रमेश के बीमार होने की किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गई थी ।जब वह 2 दिन पूर्व जेल गेट पर उनसे मिलने आए तो उन्हें जानकारी मिली कि रमेश बासुकी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है जब सदर अस्पताल में परिजन पहुंचे तो उसे बताया कि वह कई दिनों से बीमार है और सदर अस्पताल में इलाज करवा रहा है ।उसे 3 दिन पूर्व यहां से रेफर कर दिया गया लेकिन जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण उसे हायर सेंटर नहीं ले जाया गया। आज जब स्थिति काफी बिगड़ गई तो आनन-फानन में उसे जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजन ने पोस्टमार्टम हाउस के आगे विरोध दर्ज कराया है और कहा है कि जिंदा पुलिस लाई थी तो उसे मुर्दा नहीं चाहिए जिंदा ही वापस लेंगे।
खबर प्रेषण तक मधेपुरा पोस्टमार्टम हाउस में कैदी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था ।वही जेल अधीक्षक अमर शक्ति ने बताया कि 14 जनवरी से वह सदर अस्पताल में भर्ती था इससे पूर्व जेल के डॉक्टर से उनका इलाज करवाया गया जहां उसके सीने में दर्द की शिकायत बताई गई थी। जेल अधीक्षक ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ होने के बाद चिकित्सक से दिखाया गया था जिसके बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था ।आज उसे हायर सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।3 दिन पूर्व रेफर की बात को नकारते हुए जेल अधीक्षक ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है उनका इलाज चल रहा था।