पटना/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर परफेक्शन आईएएस द्वारा गुरूकुलम ब्रांच में झंडात्तोलन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. सुनिल कुमार ने विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की।
झंडात्तोलन के बाद छात्रों को संबोधित करते हुआ कहा प्रो. सुनील कुमार ने कहा गणतंत्र दिवस का पावन दिन है आज देश के हर वर्ग और हर प्रांत में इसे काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, आज युवाओं में देशप्रेम की भावना को बढ़ाने की जरूरत है, साथ साथ युवाओं को देशहित में काम करने की जरूरत है ताकि देश का विकास हो सके।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक चंदन प्रिय सर ने संबोधित करते हुआ कहा कि गणतंत्र दिवस आज हम मना रहे इसी के साथ हम हर भारतीय हमेशा आजादी का महत्व समझना चाहिये कितने वीर शहिदों के बलिदान के बाद देश अपना आजाद हुआ और उसके बाद 26 जनवरी 1950 को देश गणतंत्र हुआ है ।

विज्ञापन
संस्था के प्रबंध निदेशक रौशन प्रिय ने कहा कि हम सब युवा जब देश के हर हिस्से में देश के उन्नति के लिये अपना योगदान देंगे तभी देश विकसित और सफल होगा और तब ही स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा जो विकसित देश की परिकल्पना की गई थी वह सफल होगा।
मौके पर के संस्था के फैकल्टी, अधिकारी , समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे.
Comments are closed.