मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अंतर्गत बिशनपुर सुंदर पंचायत स्थित भतनी अस्पताल मोड के समीप रविवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से भतनी ओपी पुलिस घायल को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।

विज्ञापन
बताया गया कि भतनी से लक्ष्मीनिया जाने वाली मुख्य मार्ग पर भतनी अस्पताल के मोड के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक कुपड़ी गांव निवासी इंद्र नारायण सरदार का 19 वर्षीय पुत्र राजा कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि दूसरा बाइक चालक लक्ष्मीनिया गांव वार्ड नंबर 10 निवासी सुबेन सरदार का 18 वर्षीय पुत्र बाइक चालक मुन्ना कुमार जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना भतनी ओपी पुलिस दिया ।
भतनी ओपी के एएसआई विनोद राऊत पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों घायल बाइक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया ।
Comments are closed.