• Desh Duniya
  • जिससे वार्ड के चुनाव में हार गई थी आज उसको हराकर बन गई मुख्य पार्षद, मुरलीगंज नगर पंचायत से सर्जना सिद्धि निर्वाचित

    मधेपुरा/ जिले का सबसे मजबूत और बड़ा राजनीतिक घराने की बहू सृजना सिद्धि मुरलीगंज नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुई है जबकि दूसरे स्थान पर बबिता देवी रही । पिछले नगर निकाय चुनाव में सृजना सिद्धि चेयरमैन रहते पार्षद पद के लिए बबिता देवी से हार गई थी। समर्थकों का ऐसा


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ जिले का सबसे मजबूत और बड़ा राजनीतिक घराने की बहू सृजना सिद्धि मुरलीगंज नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुई है जबकि दूसरे स्थान पर बबिता देवी रही । पिछले नगर निकाय चुनाव में सृजना सिद्धि चेयरमैन रहते पार्षद पद के लिए बबिता देवी से हार गई थी। समर्थकों का ऐसा मानना है कि पुनः सर्जना सिद्धि ने मुख्य पार्षद से निर्वाचित होकर हार का बदला ले लिया है ।

    घोषित किए गए परिणाम के अनुसार मुरलीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद के लिए सर्जना सिद्धि को 4198 मत प्राप्त हुए जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी रही बबिता देवी को 3951 मत प्राप्त हुआ और तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी दिनेश मिश्रा को 3062 मत प्राप्त हुआ ।

    गौरतलब हो कि सर्जना सिद्धि मधेपुरा जिले की सबसे मजबूत और बड़े राजनीतिक घराने मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी की बहू और बड़ी तेजी से युवाओं में अपनी पैठ बनाने में सफल हो रहे युवा नेता मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव की भाभी है । आपको बता दें कि मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी के परिवार में उनके पति प्रकाश नारायण यादव बिहारीगंज जिला परिषद क्षेत्र से दूसरी बार सदस्य हैं उनकी समधी उमाशंकर यादव ग्वालपाड़ा से जिला परिषद सदस्य हैं जबकि छोटी बहू रूपम रॉय सिंघेश्वर से जिला परिषद सदस्य हैं ।

    सर्जना सिद्धि ने जीत का श्रेय मुरलीगंज नगर पंचायत की जनता को दिया और उन्होंने कहा कि हम लोग काम करने में विश्वास रखते हैं लगातार नगर पंचायत के विकास के लिए समर्पित रहे हैं और आगे भी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता के विश्वास पर हमेशा खड़ा उतरने का प्रयास करूंगी ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।