बबलू कुमार/मधेपुरा/ जिले में भीषण शीतलहर का कहर जारी है। शहर के अलावे ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छा चुका है। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम है, जो भी वाहन चल रहे हैं वह दिन में हेड लाइट जलाकर सड़कों पर रेंगते दिख रहे हैं।
इस ठंड से पहले ही जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर रखा है लेकिन सड़कों पर ट्यूशन वाले छात्रों की आवाजाही देखी जा रही है। ठंड बढ़ने के कारण और घने कोहरे को लेकर छात्र सड़क किनारे रुक रुककर अलाव सेंकते नजर आ रहे हैं । देर रात से ही कोहरे ने दस्तक देनी शुरू कर दी जिससे लोगों को ठंड लगना शुरू है।
शुक्रवार की सुबह से ही घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। महीने के अंतिम सप्ताह में कोहरे ने वाहन चालकों को अब परेशान करना शुरू कर दिया है। ठंड के कारण लोगों की आवाजाही भी बिल्कुल न के बराबर है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है । जबकि ऐसे में दुर्घटना की संख्या में इजाफा हो रहा है ।बड़े बुजुर्गों की समस्या और भी बढ़ गई है वह लोग ठंड से काफी परेशान है। मौसम के बदलने के कारण अस्पताल में भीड़ देखी जा रही है।