मुरलीगंज,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवटोल स्थित एमपी पब्लिक स्कूल में शनिवार को ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कई हिस्सों से छात्रों ने भाग लिया। एमपी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित ग्रामीण ओलंपिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ अनिल कुमार ने फीता काटकर किया।
स्कूल के निदेशक मिथिलेश कुमार ने बताया कि एमपी वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट सह एमपी पब्लिक स्कूल नवटोल द्वारा शनिवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। साथ ही रविवार को दिन के 3 बजे से एनुअल फंक्शन सह पेरेंट्स डे तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेल दिवस में एमपी पब्लिक स्कूल व जिला अन्य प्रखंडो के छात्र विभिन्न खेलों के माध्यम से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किये। खेल में सौ मीटर, चार सौ मीटर तथा 1600 मीटर दौड़, बालक-बालिका खो-खो, कबड्डी, भाला फेंक, गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, डिसकस थ्रो, मैथ रेस, जलेबी रेस, स्पून रेस, गोइंग टू स्कूल, ड्रिल आदि कई प्रकार के खेल का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में एमपी क्लासेज प्राइवेट लिमिटेड तथा आश फाउंडेशन दिल्ली की अहम भूमिका रही।
रविवार को आयोजित एनुअल फंक्शन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने किया। वहीं मंच पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणानंद सिंह, पूर्व वीसी बीएनएमयू अनंत कुमार, जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, जिला परिषद सदस्य कपिलदेव पासवान उपस्थित रहे।
स्कूल की प्राचार्य पुष्पलता कुमारी ने बताया कि खो-खो में मुरलीगंज की टीम विजेता तथा खाडा उदाकिशुनगंज की टीम उपविजेता रही। कबड्डी लड़की में जितापुर विजेता तो मुरलीगंज उपविजेता रही। लड़का कबड्डी में मुरलीगंज विजेता व उदाकिशुनगंज उपविजेता रही। वहीं एनुअल फंक्शन में स्कूली छात्रों ने नृत्य, संगीत, भाषण व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मौके पर विमल कुमार भारती, अशोक कुमार चौधरी, जाप नेता अमित कुमार तथा स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।