अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा
पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच 58 पर शुक्रवार को देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से दो चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए।

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर संध्या पुरैनी थाना में कार्यरत चौकीदार मनोज पासवान एवं अनरुद्ध पासवान अपने बाइक से पुरैनी की ओर लौट रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार हाईवा के चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में पुरैनी पुलिस घटना पर पहुंची और जख्मी चौकीदार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
चिकित्सकों ने बताया कि अनरुद्ध पासवान का स्थिति नाजुक बना हुआ है।थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा फिलहाल दोनों चौकीदार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।