• Others
  • जोगबनी उच्च विद्यालय के डायमंड जुबली कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

    अररिया/जोगबनी उच्च विद्यालय के 75 वी वर्षगांठ जिसे विद्यालय के छात्रों द्वारा गोल्डेल जुबली कार्यक्रम के तौर पर मनाया जा रहा है का रविवार को शानदार तरीके से शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम प्रभात फेरी से हुई. स्कूल में जुटे सभी छात्र अपने अपने बैच के साथ कतारबद्ध हो प्रभात फेरी में शामिल


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    अररिया/जोगबनी उच्च विद्यालय के 75 वी वर्षगांठ जिसे विद्यालय के छात्रों द्वारा गोल्डेल जुबली कार्यक्रम के तौर पर मनाया जा रहा है का रविवार को शानदार तरीके से शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम प्रभात फेरी से हुई. स्कूल में जुटे सभी छात्र अपने अपने बैच के साथ कतारबद्ध हो प्रभात फेरी में शामिल हुए. उच्च विद्यालय जोगबनी से निकाली गई यह प्रभात फेरी जोगबनी शहर के मुख्य मार्ग होते हुए स्टेशन रोड पहुँची तथा पुनः वहां से चलकर कार्यक्रम स्थल में आकर समाप्त हुई.

    मुख्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई कार्यक्रम की शुरुआत

    कार्यक्रम में पंहुचे मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम व स्थानीय विधायक मंचन केशरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई. वही कार्यक्रम की शरुवात में विद्यालय की श्रेया श्रेयसी व रिया कुमारी द्वारा सरस्वती वंदना की गई. वही कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश चंद विश्वास द्वारा स्वागत भाषण दिया गया.

    अतिथियों का किया गया सम्मान

    कार्यक्रम में आए अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम संचालकों द्वारा किया गया. सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा का सम्मान माननीय मंत्री, स्थानीय विधायक व आयोजको द्वारा किया गया. इसके बाद माननीय विधायक शाहनवाज आलम का सम्मान आयोजक समिति के अध्यक्ष खुर्शीद आलम, रामसेवक मिस्त्री व सम्पा चक्रव्रती द्वारा, स्थानीय विधायक सह उच्च विद्यालय जोगबनी के अध्यक्ष मंचन केशरी का सम्मान आयोजन समिति के मनोज साह व शमशाद अनवर द्वारा किया गया.

    शिक्षकों को किया गया सम्मानित

    इस कार्यक्रम में पूर्व शिक्षकों श्री सुनील चंद्र तरफदार, विजय सिन्हा, खड़ानंद साह, जलालुद्दीन बाबू, चंद्रशेखर मिश्रा, राजेन्द्र पासवान, प्रयागनाथ झा, सत्यदेव प्रसाद विश्वास, चंदेश्वरी राय, आभा दास व रामसुंदर सिंह को भी सम्मानित किया गया.

    दिवंगत शिक्षकों को दी गई श्रंद्धांजलि

    इस कार्यक्रम के माध्यम से दिवंगत शिक्षकों को भी श्रंद्धाजलि दी गई जिनमे स्वर्गीय जनार्दन बाबू, देवनारायण प्रसाद, चक्रधर प्रसाद सिंह, आशेश्वर झा, सतंजीव झा, अरुण कुमार शर्मा, श्यामानंद ठाकुर, उदय नारायण ठाकुर, वैधनाथ झा, शंकर झा, बच्चा झा, मोइन बाबू, मुक्तिलाल दास, जमील बाबू व स्वर्गीय हाकिम बाबू को श्रद्धांजलि दी गई.

    भुदाताओ का किया गया सम्मान

    इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय को भूदान करने वाले भुदाताओ के परिवार को भी सम्मानित किया गया. वही भुदाताओ में स्वर्गीय महादेव साह के परिवार से ताराचंद साह को, स्वर्गीय सहदेव साह के परिवार से अनिल साह को, स्वर्गीय इन्द्रचंद साह के परिवार से सुधीर साह को व स्वर्गीय घुरनी साह के परिवार से हरी साह को सम्मानित किया गया. दो दिन चलने वाले कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को रात के दस बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. वही सोमवार को कई अन्य कार्यक्रमों के साथ इस डायमंड जुबली कार्यक्रम की समाप्ति कर दी जाएगी.

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together