अमित कुमार/घैलाढ़, मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के जागीर गांव वार्ड नंबर 17 में बुधवार को शहीद कैप्टन आशुतोष के प्रतिमा का अनावरण किया गया।बता दे कि 7 नवम्बर 2020 के रात्रि को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में आतंकी हमले में आतंकियों से लोहा लेते हुए कैप्टन आशुतोष शहीद हो गए थे। जिन्हें शहीद के उपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।
आर्मी रेजीमेंट से आए कैप्टन गौरब विष्ट ने संबोधित करते हुए कहा कि शहीद राष्ट्र के अनमोल धरोहर हैं और हमें शहीदों को पूरा मान सम्मान देना चाहिए .साथ ही आशुतोष के माता पिता ने वीर सपूत को जन्म देकर परमानपुर की धरती ही नही पूरे देश का नाम रौशन कर गोरवन्तित किया और यहां के कई सैनिक देश की सरहदों पर भारत मां की सेवा में तैनात हैं.जिन्होंने भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि दी. ऐसे महान देशभक्तों पर हमें न केवल गर्व है, बल्कि युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करनी चाहिए.
प्रतिमा अनावरण के मौके पर भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ,रामकुमार यादव , राजकिशोर यादव, गौतम कृष्ण, जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ बीके आर्यन, प्रखंड युवा अध्यक्ष रौशन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार,राजनन्दन यादव, प्रोफेसर गीता यादव, प्रोफेसर विजेंद्र नारायण यादव, सिया शरण यादव, पूर्व प्रमुख ब्रह्मदेव तांती, पूर्व समिति सुमन कुमार मेहता, पूर्व फौजी वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.