• Others
  • मधुबनी अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा किया गया घटना कृषि परिवार के लिए निंदनीय-कुंज बिहारी शास्त्री

    मधेपुरा ब्यूरो/चौसा प्रखंड अंतर्गत ई किसान भवन के सभागार में जिला सचिव किसान सलाहकार संघ , मधेपुरा कुंज बिहारी शास्त्री के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मधुबनी जिला में हुई जिला कृषि पदाधिकारी के साथ अमर्यादित घटना का घोर निंदा करती है। श्री शास्त्री ने बताया कि दिनांक


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/चौसा प्रखंड अंतर्गत ई किसान भवन के सभागार में जिला सचिव किसान सलाहकार संघ , मधेपुरा कुंज बिहारी शास्त्री के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मधुबनी जिला में हुई जिला कृषि पदाधिकारी के साथ अमर्यादित घटना का घोर निंदा करती है। श्री शास्त्री ने बताया कि दिनांक 30 नवंबर 2022 को अनुमंडल पदाधिकारी ,सदर मधुबनी श्री अश्वनी कुमार के द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक छापेमारी के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, उप निदेशक (आत्मा) मधुबनी एवं छापेमारी में सहयोग हेतु पदाधिकारी, कृषि कर्मी के साथ मारपीट किया गया । अनुमंडल पदाधिकारी के बड़बोलेपन को दर्शाता है। इस तरह का अभद्र एवं अमर्यादित व्यवहार किसी भी सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मी के लिए शोभा नहीं देती है। यह मामला मानवाधिकार के हनन का भी बनता है । कोई भी पदाधिकारी किसी कर्मी के साथ गाली गलौज या मारपीट करें ।ऐसे पदाधिकारी का जितना निंदा किया जाए वह कम है। उक्त तिथि मधुबनी ही नहीं संपूर्ण बिहार के कृषि कर्मी परिवार के लिए काला दिन साबित हुआ है। ऐसे बड़बोले पदाधिकारी का घोर निंदा करते हैं। तथा भविष्य में कोई भी पदाधिकारी किसी भी कर्मी के साथ इस तरह का अभद्र, अमर्यादित व्यवहार न करें ।सरकार को इसके लिए ठोस कानून बनाना चाहिए। इसलिए मधेपुरा जिला के किसान सलाहकार संघ के द्वारा माननीय जिला पदाधिकारी मधुबनी एवं बिहार सरकार से निवेदन करती है की तत्काल प्रभाव से ऐसे पदाधिकारी को निलंबित करते हुए उचित कानूनी प्रक्रिया अपनाएं ताकि भविष्य में कोई पदाधिकारी किसी भी कर्मी के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं कर सके। मधेपुरा किसान सलाहकार संघ इस घटना की घोर निंदा करती है ।

    इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मणिकांत कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, अनुज कुमार, धीरज कुमार, स्वतंत्र कुमार ,कृषि समन्वयक अंबुज कुमार, कौशल कृष्ण अंबेडकर उर्वरक विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव ने एकमत से उक्त घटना का निंदा किया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together