लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/जानकीनगर थाना क्षेत्र के कई पंचायत में अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया l थाना क्षेत्र के रूपौली दक्षिण और रामपुर तिलक पंचायत में अधिकारियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं का जांच पड़ताल किया गयाl इसी दौरान बनमनखी के एसडीओ नवनील कुमार और एमओ गणेश कुमार ने रामपुर तिलक पंचायत पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का जांच पड़ताल कियाl मौके पर पंचायत के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
एसडीओ नवनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर तिलक पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच पड़ताल किया गयाl इस दौरान पंचायत के विद्यालय में मध्याह्न भोजन, शिक्षक की उपस्थिति व छात्र की उपस्थिति की जांच पड़ताल किया गयाl साथ ही रामपुर तिलक पंचायत में मनरेगा योजना से भराई गई मिट्टी, 7 निश्चय योजना , पंचायत में चल रहे नल जल योजना का भी जांच पड़ताल किया गयाl पंचायत के वार्ड नंबर 8 व 10 में नल जल का जांच पड़ताल के दौरान बंद पड़े रहने के कारण पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता को इसकी शिकायत की गई है जल्द पानी चालू करवाया जाएगा l
वहीं दूसरी ओर रामपुर तिलक पंचायत के जनप्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत के कई वार्डों में मनरेगा योजना से कार्य कराया जा रहा है जिसमें कि धरातल पर कार्य नहीं हो रहा है और उसका पैसा निकासी के लिए डिमांड लगाया गया है। अधिकारी के द्वारा उस योजना का जांच पड़ताल नहीं किया गया है क्योंकि वार्ड के जनप्रतिनिधि ने अधिकारी को जहां जहां काम हुआ था उस जगह पर ले जाकर अधिकारी को कार्य दिखाया गया, लेकिन जिस जगह पर कार्य नहीं हुआ है वहां पर अधिकारी को नहीं ले जाया गयाl बिना काम किए हुए पैसे निकासी के लिए डिमांड लगा दिया गया है इस तरह का मामला रामपुर तिलक पंचायत के कई वार्डों में हैl
इस मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जुबेर आलम, वार्ड सदस्य चंद्रशेखर कुमार महतो, उप मुखिया जय कांत मंडल, रामपुर तिलक पंचायत के कार्यपालक सहायक मुकेश प्रसाद सिन्हा सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।