• Others
  • चौसा सड़क दुर्घटना में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए रेफर

    चौसा,मधेपुरा/चौसा में रविवार की संध्या सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना राजकीय उच्च पथ 58 उदाकिशुनगंज भटगामा मुख्य मार्ग पर चौसा काली मंदिर के समीप घटित हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तो बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार चौसा बस्ती निवासी श्यामसुंदर पासवान के पुत्र विशाल कुमार एवं किरानी पासवान के पुत्र


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    चौसा,मधेपुरा/चौसा में रविवार की संध्या सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना राजकीय उच्च पथ 58 उदाकिशुनगंज भटगामा मुख्य मार्ग पर चौसा काली मंदिर के समीप घटित हुई।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तो बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार चौसा बस्ती निवासी श्यामसुंदर पासवान के पुत्र विशाल कुमार एवं किरानी पासवान के पुत्र मनीष कुमार चौसा बाजार से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान भटगामा की ओर से आ रहे गिट्टी से भड़े ट्रक BR-11GC-6900 ने बाइक BR-10AB-9103 को जोड़दार धक्का मार दिया।धक्का इतनी जोरदार थी कि बगल से गुजर रहे चौसा बस्ती निवासी अमित कुमार भी जख्मी हो गए।

    घटना के बाद आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अमित कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों घायल को मेडिकल कालेज मायागंज रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा।

    घटना की जानकारी मिलते ही एसआई विनय शंकर प्रसाद, श्रवण कुमार,एएसआई प्रदीप कुमार,दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गये हैं। घटना के बाद ट्रक को चौसा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित कर लिया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।