लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/ बिहार परिभ्रमण के तहत सोमवार देर रात लगभग 11 बजे राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय जानकीनगर के 50 छात्र बस द्वारा परिभ्रमण पर राजगीर गए। राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय जानकीनगर के शिक्षक समीर कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के 50 छात्र परिभ्रमण पर राजगीर गए हैंl
प्रधानाध्यापक योगेश्वर राम ने बताया कि मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना अंतर्गत बच्चों को राजगीर ले जाया गया,राजगीर में घूम घूम कर हर जगह परिभ्रमण कराया जाएगा। परिभ्रमण में स्कूली बच्चों के साथ में विद्यालय के शिक्षक भी शामिल थे। वही सभी ने सरकार की इस कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही कहा कि परिभ्रमण से बच्चों में बौद्धिक विकास होता है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कई ऐसे बच्चे भी हैं जिनके अभिभावक अपने बच्चों को इन ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने में सक्षम नहीं हैं। लिहाजा सरकारी मद की राशि से बच्चों को परिभ्रमण पर ले जाना बच्चों के लिए लाभकारी हैl