पुरैनी, मधेपुरा/ अफजल राज/ पुरैनी थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में राजस्व अधिकारी ने जमीन विवाद की सुनवाई की। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित जनता दरबार के दौरान अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय की अनुपस्थिति में सुनवाई कर रहे राजस्व अधिकारी तबिश हसन ने बताया कि पूरे अंचल क्षेत्र के विभिन्न टोले मोहल्ले से फरियादी पहुंचे।
बताया कुल 8 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 5 मामले का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। 2 मामले में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण मामले की सुनवाई अगले शनिवार को की जाएगी।
वहीं वहीं राजस्व अधिकारी तबिश हसन ने बताया कि जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर पहुंचे थे। सभी फरियादियों को इसी प्रकार जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं का समाधान मिल बैठकर सुलझाना चाहिए। इससे समाज में आपसी सौहार्द बना रहता है ।
मौके थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह , मुखिया मोo वाजिद फरियादी एवं पुलिस बल मौजूद रहे।