• Others
  • मधेपुरा : चौसा के विद्यालय में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन

    चौसा, मधेपुरा/शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कन्या मध्य विद्यालय चौसा समेत विभिन्न विद्यालयों में आज सोमवार को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। जिसमें सभी छात्र -छात्राओं के मूल्यांकन पंजी सह प्रगति -पत्रक बच्चों के माता,पिता अभिभावक के बीच प्रदर्शन कर एवं बच्चों के पढ़ाई के प्रति


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    चौसा, मधेपुरा/शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कन्या मध्य विद्यालय चौसा समेत विभिन्न विद्यालयों में आज सोमवार को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। जिसमें सभी छात्र -छात्राओं के मूल्यांकन पंजी सह प्रगति -पत्रक बच्चों के माता,पिता अभिभावक के बीच प्रदर्शन कर एवं बच्चों के पढ़ाई के प्रति जागरुकता तथा प्रोत्साहित किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने की।


    गोष्ठी में प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने बताया कि बच्चों को तनावमुक्त रखते हुए स्वच्छ वातावरण में पढ़ाई का विशेष ध्यान रखें। आस-पास के क्षेत्र में शोरगुल न होने दें। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को निर्धारित समय पर स्कूल ड्रेस में विद्यालय भेजने तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने की बात कही।
    बाल सांसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया। विद्यार्थियों के बीच बेहतर शैक्षिक वातावरण को बनाए रखने की सलाह देते हुए कहा कि इससे बच्चों को पढ़ाई में मन लगा रहेगा। माता-पिता अपने बच्चों के पहले शिक्षक होते हैं। उनका सहयोग बच्चे की पढ़ाई और विकास को प्रभावित करता है।एक सफल अभिभावक के सहयोग के लिए, आपको शिक्षकों के साथ निरंतर बातचीत करने की आवश्यकता होती है।शिक्षक गोविंदा कुमार ने बालिकाओं को समय से विद्यालय भेज कर शिक्षा से जोड़ने की बात कही।
    मौके पर शिक्षक हकीम उद्दीन,अमीम आलम,प्रतिभा गुप्ता, बिंदु कुमारी, संजीवानंद, उमेश प्रसाद यादव, शुभम कुमारी पुरुषोत्तम कुमार, विदुला कुमारी,विभा कुमारी,मोतीलाल,बाल सांसद की प्रधानमंत्री साक्षी कुमारी,उप प्रधानमंत्री अजमेरी खातून समेत दर्जनों की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।


    उधर,उ0म0वि0बड़की बढ़ौना, चौसा में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्त ने किया। मौके पर शिक्षक मनीष कुमार, आशीष कुमार, लड्डू कुमार शर्मा, सोनी शर्मा उपस्थित हुए।
    श्री गुप्त ने अभिभावकों को जागृत करते हुए बताया कि अपने बच्चों के प्रति जवाबदेही निभावें, उनको समय पर विद्यालय भेजें, उनके होमवर्क को देखें, विद्यालय द्वारा दिए गए कार्य को पूर्ण करावें। इससे बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together