• Others
  • कुमारखंड में एनएसयूआइ की बैठक आयोजित

    कुमारखंड,मधेपुरा/प्रखंड मुख्यालय स्थित एनपी कॉलेज कुमारखंड परिसर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआइ ) की बैठक एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्यरूप से प्रखंड कमिटी का विस्तार,स्थानीय समस्याओं और आगामी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    कुमारखंड,मधेपुरा/प्रखंड मुख्यालय स्थित एनपी कॉलेज कुमारखंड परिसर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआइ ) की बैठक एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्यरूप से प्रखंड कमिटी का विस्तार,स्थानीय समस्याओं और आगामी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई ।

    बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि एनएसयूआई देश का सबसे बड़े छात्रों का एकमात्र लोकतांत्रिक संगठन है। जो हमेशा छात्र – छात्राओं के समस्याओं और उनके अधिकार के लिय संघर्षरत रहा है । उन्होंने कहा की हमारा प्रयास है की जिले के सभी प्रखंड, पंचायत, गांव से छात्रों को एनएसयूआई से जोड़ा जाय और कमिटी का विस्तार हो ताकि छात्रहित के मुद्दों पर मजबूती के साथ संघर्ष जारी रहे । जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि आज लगातर सरकार द्वारा छात्र और युवा विरोधी नीतियां लागू की जा रही है। बेरोजगारी, निजीकरण, नई शिक्षा नीति देश के युवाओं के भविष्य के लिय आत्मघाती फैसला है। हमलोग सरकार के छात्र और युवा विरोधी नीतियो के खिलाफ सभी जगहों पर छात्र महापंचायत लगाकर छात्रों को जागरूक करने की रणनीति बना रहे है । उन्होंने कहा की बीएनएमयू में भी व्याप्त शैक्षणिक अराजकता और छात्रों का शोषण चरम पर है। सरकार के छात्राओं के मुफ्त शिक्षा के फैसले के वाबजूद निजी महाविद्यालय में सरेआम छात्रों से शुल्क वसूला जा रहा है एवं शुल्क एकरूपता की कमी है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन संवेदनहीन बनी हुई है ।

    बैठक में मुख्यरूप से एनएसयूआई छात्रनेता ई. रवि रंजन, दिलखुश रॉक, दिवाकर कुमार, ब्रजेश कुमार, विभा कुमारी, संगीता कुमारी, अंशु कुमारी, रानी कुमारी, पूजा कुमारी, मनीत कुमार, सोनू कुमार, अंशु पासवान, अजय कुमार, मुकेश कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together