लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया
अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन 2022 के उपरांत ग्रेड कार्ड एवं प्रगति- पत्र का वितरण हेतु मध्य विद्यालय गंगैली बनमनखी पूर्णिया में सरकार के आदेशानुसार शिक्षक एवं अभिभावकों की बैठक आयोजित की गईl जिसमें अभिभावकों की उपस्थिति में वर्ग 1 से 8 तक के सभी बच्चों को ग्रेड कार्ड एवं प्रगति पत्र का वितरण किया गया।

विज्ञापन
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सह जिला संयोजक मंडल सदस्य बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया सुशील कुमार आर्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों से अनुरोध किया कि आप अपने बच्चे को प्रतिदिन विद्यालय भेजें ताकि शिक्षा ग्रहण के साथ साथ तथा सरकार द्वारा दिए जाने वाले सुविधा भी प्राप्त कर सके तथा अभिभावकों से अनुरोध किए की सरकार द्वारा बच्चों को जिस वस्तु के लिए राशि दी जाती है। उसी वस्तु में ही खर्च करें एवं पोशाक में ही बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें।
इस कार्यक्रम में श्री नंदकिशोर पासवान( प्रभारी प्रधानाध्यापक), शारीरिक शिक्षक एवं जिला संयोजक मंडल सदस्य सुशील कुमार आर्य, पूर्व संकुल समन्वयक नवीन कुमार ,चंद्रकिशोर,विकास कुमार गुप्ता, आफताब आलम, रीता देवी ,उषा देवी,विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं सचिव किरण देवी एवं अन्य अभिभावक गण उपस्थित हुए।
Comments are closed.