• Others
  • सुपौल : छातापुर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन को लेकर विधि व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

    संजय कुमार भगत@छातापुर,सुपौल छातापुर के नरहैया वार्ड 9  में आगामी 6 नवम्बर से आयोजित होने वाली 2 दिवसीय सुपौल जिला 30 वाँ वार्षिक संतमत सत्संग के अधिवेशन को ले विधि व्यवस्था का जायजा लेने छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सत्संग स्थल पर पहुंचे। उनके साथ सदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन भी थे। थानाध्यक्ष ने


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    संजय कुमार भगत@छातापुर,सुपौल
    छातापुर के नरहैया वार्ड 9  में आगामी 6 नवम्बर से आयोजित होने वाली 2 दिवसीय सुपौल जिला 30 वाँ वार्षिक संतमत सत्संग के अधिवेशन को ले विधि व्यवस्था का जायजा लेने छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सत्संग स्थल पर पहुंचे। उनके साथ सदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन भी थे।

    थानाध्यक्ष ने आयोजन को ले कर बनने वाली भव्य पंडाल, स्थल तक पहुंचने वाली सुगम मार्ग की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के वाहन को कतारवध रखने के स्थल के चयन आदि कार्य के निमित आवश्यक निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने आयोजन समिति के सदस्यों समेत आयोजन कार्य मे जुटे सक्रिय सदस्यों से भी मौके पर तैयारी से जुड़ी हर पहलू की जानकारी ली।

    थानाध्यक्ष ने कहा कि आयोजन शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेवारी है। जिसको सभी को समझने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस आयोजन को ले सक्रिय बन यहां पैनी नजर बनाए रखेगी। इसके साथ ही आयोजन से जुड़े युवाओं की टोली से भी वार्ता किया।


    वही मुखिया प्रतिनिधि श्री मसन ने भी आयोजन कमिटी के लोगों से वार्ता कर सभी तैयारी को ससमय पूरा करने की बात कही।आयोजन कमिटी के सदस्यों ने बताया कि सुपौल जिला संतमत सत्संग का 30 वाँ वार्षिक अधिवेशन छातापुर सदर पंचायत के नरहैया में  6 नवम्बर 2022 से होने जा रही है। जिसमे की 6 नवम्बर रविवार तथा 7 नवम्बर सोमवार तक दो दिवसीय सत्संग प्रवचन कार्यक्रम होना है ।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अखिल राष्टीय संतमत सत्संग के आचार्य महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज, स्वामी दिनेशानंद बाबा आदि सहित अन्य संत महात्माओं का आगमन होना है। आयोजन कमिटी के सदस्यों ने बताया कि रविवार को सुबह में प्रातःकालीन प्रवचन होंगे। जबकि दूसरा सत्र दिन के 2 बजे से शाम के 6 बजे तक चलेगी। जिसमें संतों द्वारा मानव कल्याणार्थ प्रवचन दिए जाएंगे। कमिटी के सदस्यों ने जिसमे सभी श्रद्धालु को अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक कार्य मे भाग लेकर अधिवेशन को सफल बनाने की बात कही। कहा कि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने व प्रसाद भोजन की भी व्यवस्था है।

    मौके पर सोनू कुमार भगत, मो. हारून, सरोज कुमार, अर्जुन कुमार, उपेंद्र यादव, बिनोद कुमार, सनोज यादव, दीप नारायण सरदार, श्रीलाल सरदार आदि थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together