Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बारह पुलिया निर्माण कार्य का सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत ने किया शिलान्यास

सांसद दिलेश्वर कामत ने समय पर संवेदक को कार्य करने का दिया निर्देश, मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने पर होगी कार्यवाही

- Sponsored -

मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र में बन रहे विभिन्न सड़क में करोड़ों की लागत से नौ अलग-अलग पुलिया निर्माण कार्य का गुरुवार को सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने शिलान्यास किया। सिंघेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुमारखंड एवं शंकरपुर प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्र में बन रहे सड़क में कुल 12 पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक चंद्रहास चौपाल तथा जदयू एवं राजद कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

कुमारखंड के टिकुलिया हॉट से ललकुडिया जाने वाली निर्माणाधीन सड़क में तीन अलग-अलग पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किए गए। इन तीनों पुलिया निर्माण कार्य की प्राकलित राशि क्रमशः 161.88 लाख, 173. 74 लाख और 219.28 लाख है। इसी तरह कुमारखंड से जोरावर गंज जाने वाली निर्माणाधीन सड़क में 152.07 लाख, 155 .002 लाख, 299.49 लाख और 132.54 लाख रुपए की लागत से चार अलग-अलग पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जबकि टिकुलिया भतनी समर्पण स्कूल से होते हुए बसंतपुर जाने वाली निर्माणाधीन पक्की सड़क में 534.08 लाख और 216.80 लाख की लागत से दो अलग-अलग पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद दिलेश्वर कामत ने क्षेत्रीय विधायक चंद्रहास चौपाल एवं सैकड़ों राजद तथा जदयू कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया।

मौके पर सांसद श्री कामत ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में प्रदेश में चहुंमुखी विकास के साथ सुशासन का राज्य स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दर्जनों सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है और इन्हीं सड़कों में आज कुल नौ अलग-अलग पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए शिलान्यास किए गए हैं।

मौके पर क्षेत्रीय राजद विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि महागठबंधन की सरकार की प्राथमिकता सड़क पुल पुलिया शिक्षा चिकित्सा सेवा जैसे मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देना है। जिसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के करीब 11 सड़कों तथा इन सड़कों में पुलिया का निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है। जिनके बनने से प्रखंड क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुमारखंड पुलिस श्रीनगर पुलिस भर्ती यूपी पुलिस तैनात नजर आए।

मौके पर आरडब्ल्यूडी के ईई सुरेंद्र कुमार, एई रमेश कुमार, जेई वीरेंद्र कुमार, शिलान्यास के दौरान संवेदक शिव कृष्णा बिल्डर्स, संवेदक सोमेंद्र कुमार,संवेदक रिया इंटरप्राइजेज, संवेदक अरविंद कुमार, संवेदक गिरी रमन सिंह, संवेदक मनोज कुमार,संवेदक दिवाकर कुमार, संवेदक एमएस जय माता दी कंस्ट्रक्शन, संवेदक विमल किशोर गौतम, जदयू जिला अध्यक्ष गुड्डी देवी, विधायक प्रतिनिधि अमीर मंडल जदयू, प्रखंड अध्यक्ष रतन यादव, प्रदीप कुमार यादव, विष्णु कुमार यादव, प्रमोद यादव, नरेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, उमाशंकर चौधरी ,विनोद मंडल, संजय कुमार राजा, अभिषेक कुमार पिंटू , संजय कुमार गांधी, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष रतन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम, मुर्शीद आलम, मोहम्मद रब्बान, मोहम्मद शमशाद, मनोज झा, मुखिया डॉ विश्व बंधु बादल, मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र मंडल, मुखिया राजीव कुमार, उमेश कुमार यादव, सहित सैकड़ो महागठबंधन कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.