• Others
  • कराटे पदक विजेता धीरज को मधेपुरा डीएम ने किया सम्मानित

    मधेपुरा ब्यूरो/कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता 2022 में मधेपुरा जिले के एकमात्र खिलाड़ी ने काँस्य पदक जीता था जो मार्च महीने में खगड़िया आयोजित हुई थी । उक्त प्रतियोगिता के पदक विजेता को बिहार सरकार द्वारा 17 अक्टूबर 2022 को “राज्य विद्यालय खेल सम्मान (दक्ष) 2022” में


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता 2022 में मधेपुरा जिले के एकमात्र खिलाड़ी ने काँस्य पदक जीता था जो मार्च महीने में खगड़िया आयोजित हुई थी ।

    उक्त प्रतियोगिता के पदक विजेता को बिहार सरकार द्वारा 17 अक्टूबर 2022 को “राज्य विद्यालय खेल सम्मान (दक्ष) 2022” में प्रमाण पत्र एवं 2500 रुपये नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया था ।
    आज जिला पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा अपने कार्यालय में कराटे खिलाड़ी धीरज कुमार को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिलाधिकारी ने खेल पदाधिकारी को इंडोर स्टेडियम में कराटे प्रशिक्षण हेतु जगह आवंटित करने का भी निर्देश दिया ।

    इस अवसर पर खेल पदाधिकारी श्री बिरजू दास, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कराटे कोच सोनी राज, मधेपुरा कराटे संघ के सचिव सावंत कुमार रवि एवं धीरज के पिता कैलाश यादव उपस्थित थे ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together