मधेपुरा/ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में लगातार तीसरे दिन हेल्प डेस्क लगाकर स्नातक प्रथम खंड में नामांकन लेने वाले छात्र – छात्राओं को नामंकन में हो रही समस्याओं का समाधान किया। छात्र – छात्राओं के समस्याओं को देखते हुए एनएसयूआइ द्वारा अगले दिन से पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में भी हेल्प डेस्क लगाकर छात्रों का सहयोग किया जाएगा ।

विज्ञापन
एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा की एनएसयूआई हमेशा छात्र – छात्राओं के समस्याओं में उनके साथ खड़ा रहा है । एनएसयूआइ हेल्प डेस्क लगाकर नामांकन में हो रही समस्याओं को दूर करने के साथ – साथ छात्रों को महाविद्यालय में होने वाली समस्याओं को सूचीबद्ध भी किया जा रहा है । एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि सभी महाविद्यालय में छात्रों को होने वाली समस्याओं को सूचीबद्ध कर महाविद्यालय प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया जाएगा और अविलंब समाधान की मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा की की आश्चर्य कि बात है कि महाविद्यालय में शौचालय और पेयजल जैसे मूलभूत सुविधाएं का भी अभाव है । कर्मियों की मनमानी और कर्मचारियों की कमी के कारण छात्र घंटो कतार में खड़े रहते है । हेल्प डेस्क में सहयोग कर रहे एनएसयूआई छात्र नेता जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार, सुमन झा, प्रदीप कुमार, अमरदीप कुमार आदि मौजूद थे ।
Comments are closed.