पुरैनी,मधेपुरा/अफजल राज/पुरैनी प्रखंड अंतर्गत नरदह पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरदह मुस्लिम टोला का बीडीओ ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार ठाकुर व शिक्षक संजीव कुमार सुमन उपस्थित मिले जहां विद्यालय में एक भी बच्चा मौजूद नहीं था। यहां की व्यवस्था एवं पठन-पाठन को देखकर उन्होंने प्रधानाध्यापक को जमकर फटकार लगाई। जांच के क्रम में उन्होंने विद्यालय के छह शिक्षक को अनुपस्थित पाया। अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
बीडीओ ने दोपहर करीब 1:00 बजे तक एक भी बच्चों को उपस्थित नहीं देख कर नाराजगी प्रकट की।
उन्होंने कहा कि प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है, पहले से व्यवस्था में सुधार आई है परंतु अभी बहुत सुधार होना बाकी हैं।
मौके पर पूर्व मुखिया मोहम्मद मुबीन आलम, मोहम्मद साबिर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।