मधेपुरा/ सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर में चहक कार्यक्रम का आज से शुभारंभ किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिकांत कुमार ने किया.
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन के बाद छात्रों का ठहराव नहीं होने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद विभाग के द्वारा बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से पढ़ाने के लिए चहक कार्यक्रम लाया गया ।90 दिवसीय चहक कार्यक्रम के दौरान बच्चों को 140 तरह के क्रियाकलापों के बारे जानकारी दी जाएगी.
कार्यक्रम के शुभारंभ को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला तो वहीं शिक्षक और शिक्षिकाओं ने कहा कि अब बच्चे स्कूल में डटे रहेंगे और जो बच्चे अब तक स्कूल आने से कतरा रहे थे अब वह बच्चे भी स्कूल आएंगे .