लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/ जानकीनगर थाना क्षेत्र के रूपौली दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 7 के रमजानी गांव में शुक्रवार की रात घर में आग लग गयी आग लगने से घर में रखे नगद राशी सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया .
पीड़ित मोहम्मद सैयाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम में मेला देखने के लिए खुर्दा गए थे इसी दौरान मेरे घर में आग लगा दिया गया, उस घर में मेरे पिताजी भी सोए हुए थे . जानकारी देते हुए बताया कि उस घर में हम एक तरफ कोचिंग चला रहे थे तो दूसरी तरफ ग्राहक सेवा केंद्र भी चला रहे थे आग लगने से ग्राहक सेवा केंद्र में रखा नगद रुपए सहित अन्य सामान भी जल गयाl आग लगने की जानकारी जैसे ही वहां के लोगों को मिला कि मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंचकर आग पर काबू पायाl
बताया लिखित आवेदन जानकीनगर थाना में दिया गया हैl वही मोहम्मद सैयाद द्वारा जानकीनगर थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मेरे घर में शुक्रवार की रात्रि करीब 9:30 बजे मोहम्मद राशिद, मोहम्मद कमरुल, मोहम्मद तैयब, मोहम्मद हमिद,मोहम्मद नजीर, शबनम खातून, अकलीमा खातून, सैयरा खातून,हजार खातून सभी रमजानी वार्ड नंबर 7 निवासी है इन सभी के द्वारा पेट्रोल छिड़ककर हमारे घर के पीछे से व अपने घर के तरफ से मेरे घर में आग लगा दियाl
जानकीनगर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन की प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही हैl