मधेपुरा/ जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गौशाला चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देर संध्या छापेमारी कर भारी मात्रा में स्मैक के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगर परिषद के वार्ड संख्या गौशाला चौक में भारी पैमाने पर इसमें का कारोबार किया जा रहा है .सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई जिसमें मुख्य कारोबारी राजकुमार मुखिया पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया जबकि उनकी पत्नी और उसके भाई को मुकेश से 97 ग्राम 480 मिली स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.
बताया कि गिरफ्तार स्मैक तस्कर पर नारकोटिक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है तो वहीं फरार मुख्य तस्कर राजकुमार मुखिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब हो कि इन दिनों मुरलीगंज क्षेत्र में स्मेक का कारोबार तेजी से फैल रहा था जिस पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी आज गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।